बागपत, अगस्त 7 -- मीतली राजवाहा मार्ग पर मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने नौकरीपेशा युवक को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। बाइक ना रोकने पर उन्होंने उसे पर पथराव किया, जिसमें उसका सिर फट गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई । क्षेत्र के फखरपुर गांव का रहने वाला 24 वर्षीय मनोज शर्मा दिल्ली में नौकरी करता है। वह घर से रोजाना मीतली राजवाहा मार्ग से वाइक से दिल्ली आता जाता है। मंगलवार की देर शाम कि वह वापस लौट रहा था। फखरपुर गांव की सीमा के पास अज्ञात बदमाशों ने घेर बंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया। उसने बाइक की स्पीड और बढ़ा दी। बदमाशों ने उस पथराव कर दिया। ईट लगने से मनोज का सिर फट गया। फिर भी वह रुका नहीं। घर पहुंचने के बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कंतूराका कहना है की घटना की सूचना मिल गई है। जांच शुरू कर दी ग...