लखीसराय, मई 30 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। माणिकपुर ओपी क्षेत्र के गोपालपुर के चंदरपुर के बगीचे में गुरूवार को बदमाशों के दो गुटों के बीच आपसी झगड़ा होने का समाचार है। एक गुट के द्वारा गोली भी चलाए जाने की सूचना है। एक गुट के बदमाश घोड़े पर थे और दूसरे बाइक पर थे। पहले से बगीचे में एक गुट घोड़े के साथ रूका हुआ था। दूसरे गुट को आते देखा तो दो तीन राउंड गोलियां भी चलाईं। गोली की आवाज से गांव में दहशत छा गया। इस बीच माणिकपुर और मेदनीचौकी पुलिस भी वहां आ धमकी। मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार एवं माणिकपुर ज्ञानाध्यक्ष रंधीर कुमार की अगुवाई में पुलिस बगीचे में पहुंची। तब तक दोनों गुट के बदमाश भागने में सफल हो गए। दोनों थानाध्यक्षों ने इस घटना से इंकार किया है। किसी बदमाश के नहीं आने और फायरिंग नहीं होने की बात की। ग्रामीणों ने यह सूचना दी।

हिंदी हि...