बेगुसराय, मई 7 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बदमाशों के खौफ से डरा हुआ अल्पसंख्यक परिवार अपना घर बार छोड़कर भागा भागा फिर रहा है। बदमाश उसके पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में स्थानीय पुलिस पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाकर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। ऐसा मामला बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं 1 का सामने आया है। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं 1 स्थित सदर बाजार मुहल्ला निवासी मो साजन की पत्नी सनाज परवीन ने एसपी को आवेदन देकर बताया है कि उसके पड़ोसी गंडोरी सहनी, गंडोरी सहनी की पत्नी रेखा देवी, उसका पुत्र करण कुमार,पुत्री रूपम कुमारी,रानी कुमारी अन्य दो तीन बदमाशों के साथ उसके घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट भी करते हैं। पीड़िता ने बताया है कि उसकी झोपड़ी को हटाने के...