भभुआ, दिसम्बर 4 -- मृतक के साथी ने मुकदमा में एक नामजद सहित चार अज्ञात पर लगाया आरोप पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र कुड़ारी गांव के दक्षिण मोड़ के पास मंगलवार की शाम बदमाशों की पिटाई से युवा मजदूर की हुई मौत मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मृतक के साथ अमावस पासवान द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में एक नामजद व चार अज्ञात पर मारपीट करने गंभीर रूप से घायल करने, जिससे मुंशी पासवान की मौत होने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुड़ारी गांव के नामजद आरोपित राजेश बिंद को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया। इसकी जानकारी करमचट थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने दी। आवेदन कहा गया है कि अमावस और मुंशी रोहतास जिले के तेलारी बाजार स...