शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- पुवायां, संवाददाता। खेत पर जा रहे युवक से चेन और मोबाइल छीनकर भाग रहे चार बदमाशों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया। घटना बुधवार शाम की है। नवाबपुर गंगा निवासी अजय पुत्र सर्वेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शाम 5 बजे खेत जा रहा था। उसका भाई मनोज पहले से खेत पर मौजूद था। तभी बाइक सवार चार लोग आए और अजय की चेन व मोबाइल छीनकर भागने लगे। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और दो को दबोच लिया। एक ने अपना नाम राजा पुत्र अरविंद निवासी दिलावरपुर थाना निगोही और दूसरे ने सोमदेव पुत्र संतोष निवासी बरोरा थाना सिंधौली बताया। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। दो अन्य बदमाश फरार हैं। तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...