शामली, मई 27 -- गाजियाबाद में बदमाशों की गोली से शामली का सिपाही सौरभ देशवाल शहीद हो गया, इस सूचना पर पूरा गांव गमजदा हो गया। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। ग्रामीण सिपाही घर एकत्र हो गए। इस दौरान शाम चार बजे जब शहीद सिपाही का पार्थिव शव पैतृक गांव बधेव पहुंचा, हर किसी की आंखों से आशू छलक आए। गांव में चूल्हा तक नहीं जला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। राजकीय सम्मान के साथ सिपाही का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। बड़े भाई रजत ने छोटे भाई के शव को मुख्यग्नि दी। सोमवार की सुबह से ही गांव बंधेव में शहीद सिपाही सौरभ के शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। सौरभ शाम चार बजे गांव में पहुंचा। इससे पहले ही जाबाज सिपाही को श्रद्धांजलि देने के लिए ल...