कटिहार, फरवरी 10 -- कटिहार, एक संवाददाता प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर के समीप बदमाशों द्वारा गोली मारने से खाद व्यवसायी उत्तम की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है। रात में केएमसीएच से उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। मेडिकल सूत्रों से जख्मी उत्तम के ट्रैकिया (गले की नली) में गोली लगने के बाद उसके अंदर ही फंस गई थी। इससे ट्रैकिया फट गया। जख्मी को पूर्णिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कर ऑपरेशन कर गोली निकाल दिया गया है। वहीं ट्रैकिया की स्थिति को सही करने के लिए दो बार ऑपरेशन किया गया है। घटना के बाद से जख्मी बोल नहीं पा रहा है। पुलिस को परिजन ने बताया कि फोन कर उत्तम को बुलाया था एक जनप्रतिनिधि घटना के बाद शनिवार की रात एएसपी अभिजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर इकबाल खान, प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दल बल के साथ घटन...