मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुशहरी। शहर स्थित जिला स्कूल के पास मंगलवार की रात बदमाशों की गोली के शिकार तरौरा गोपालपुर निवासी राजू साह का बुधवार को गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। राजू की मां मुनकिया देवी और पत्नी राधा देवी शव से लिपटकर रोने लगी। उसके दो पुत्र आनंद और शशि, भाई धर्मेंद्र साह, हरेंद्र साह और चंदन कुमार सहित परिवार बदहवास थे। तरौरा पोखर स्थित श्मशान में शव का दाहसंस्कार कर दिया गया। पंसस और राजू के पड़ोसी अन्नू कुमार दास ने बताया कि राजू अपनी मेहनत की बदौलत व्यवसाय खड़ा किया था। राजू के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेवारी थी। परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...