समस्तीपुर, अगस्त 6 -- चकमेहसी। थाना क्षेत्र के मालीनगर में सीएसपी संचालक को गोली मार कर लूटने मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है। हालाकि घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी। घटना के बाद से ही सदर डीएसपी 2 संजय कुमार के निर्देश पर पुलिस गहनता से छानबीन में जुटी है। पुलिस ने बीते सोमवार की देर शाम तक पूसा कल्याणपुर मुख्य पथ में सैदपुर तक दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसमें बाइक से मास्क लगाए बदमाश भागते नजर आए हैं। जिसके आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास पुलिस कर रही है। वहीं पुलिस मामले की कई पहलू पर गहनता से छानबीन में जुटी है। सोमवार की देर रात तक सदर डीएसपी 2, सदर इंस्पेक्टर नीरज तिवारी थाने पर रणनीति बनाने में जुटे रहे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर इंस्पेक्टर नी...