मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना क्षेत्र के बिरहिमा बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में गुरुवार को पांच से सात ग्राहक ही लेनदेन के लिए पहुंचे थे। बीते बुधवार को हुई लूट की वारदात के बाद दूसरे दिन चौक पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने बैंक पहुंचकर कर्मियों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की है। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में टीम इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि बीते बुधवार को दिनदहाड़े हथियारबंद दो बाइक पर पांच की संख्या में सवार बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर एक लाख उन्नीस हजार आठ सौ रुपए लूट लिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद पिस्टल लहराते सभी चैनपुर चकवा गांव की ओर भाग गए थे। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण एसपी विद्यासागर, डीएसपी और पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष संजीव कुमार...