महाराजगंज, मई 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर धर्मपुर चौराहे पर रविवार को आभूषण की दुकान में हुई लूट की घटना के लिए गठित पुलिस टीमें लगातार सुराग जुटाने में लगी हैं। जगह-जगह दबिश दी जा रही है। लूट के बाद भाग रहे बदमाशों की तस्वीर घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। तीन बदमाश सफेद रंग की बाइक पर सवार दिख रहे हैं। हालांकि, बदमाशों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। एसपी सोमेन्द्र मीना ने बदमाशों की धरपकड़ और मामले के खुलासे के लिए कुल छह टीमों को लगाया है। इसमें भिटौली थाने से तीन टीमों के अलावा स्वाट टीम, सर्विलांस व एसओजी टीम लगी हुई है। चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सफेद रंग के अपाची सवारों को रोक पूछताछ की जा रही है। भिटौली एसओ मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि खुलासे के लिए कुल छह टीमें ल...