संवाददाता, दिसम्बर 25 -- यूपी के बिजनौर जिले के नूरपुर ब्लॉक के गांव नंगली जाजू में बुधवार रात बदमाशों ने फौजी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना में लाखों रुपए की नगदी और कीमती जेवरात चोरी हो गए, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने बताया कि घर के मालिक देवेंद्र सिंह का बेटा शगुन सिंह भारतीय एयरफोर्स में तैनात है और उसकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में है। शगुन की शादी 22 नवंबर को हुई थी और 11 दिसंबर को वह अपनी ड्यूटी पर चला गया था। चोरी के समय घर में देवेंद्र सिंह, उनकी पत्नी और वृद्ध माता-पिता मौजूद थे। रात के किसी समय बदमाशों ने परिजनों को कमरे में बंद कर दिया और घर में रखे तिजोरी का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विकास तेवतिया घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। उन्हो...