देवघर, जून 3 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के रिखिया थाना क्षेत्र में देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किए गए चार बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने सघन जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि चारों की संलिप्तता पूर्व में हुई आपराधिक घटनाओं में भी हो सकती है। इसी क्रम में रिखिया थाना पुलिस ने मोहनपुर, नगर, जसीडीह और कुंडा थानों से रिपोर्ट मांगी है, ताकि दोनों के आपराधिक इतिहास की पुष्टि की जा सके। गौरतलब है कि रिखिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी अभियान चलाकर चार युवकों को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में सभी ने अपने आपराधिक गतिविधियों को लेकर टालमटोल जवाब दिया था । पुलिस ने रंगदारी व जमीन की अवैध कब्जा करने के आरोप में सभी को जेल भेज दिया । अब पुलिस सभी बदमाशों की पुरानी गतिविधियों की पड़ताल में जुट गई है। अन्य था...