बगहा, अगस्त 17 -- नगर के मीना बाजार के समिति स्थित ऐतिहासिक राज इंटर कॉलेज में सैंकड़ों की संख्या में छात्र पढ़ाई करते हैं। 100 वर्षों से भी पुराने विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट का इतिहास रहा है। यहां शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई करते हैं। इस विद्यालय से पढ़ाई कर छात्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर विख्यात कवि तक हुए हैं। वर्तमान में इस छात्रों के समक्ष नाले के गंदे पानी की बदबू की समस्या खड़ी हो गई है। छात्रों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश में विद्यालय की चहारदीवारी गिर गई। स्कूल में इंटर भवन के समीप से होकर गुजरने वाला मुख्य नाला के चारों तरफ से है। छात्रों और विद्यालय प्रशासन का कहना है कि मुख्य नाला कच्चा होने के कारण मिट्टी धीरे-धीरे नीचे से कटने लगी। इस कारण 10 फीट से भी ऊंची चहारदीवारी नाले म...