नई दिल्ली, अगस्त 19 -- केरल हाईकोर्ट में कस्तूरी बिलाव के कारण मंगलवार को बीच में ही कार्यवाही ठप हो गई। मुख्य न्यायाधीश को अदालत कक्ष की सीलिंग से आ रही तेज दुर्गंध के कारण कार्यवाही रोकनी पड़ी। अदालत के सूत्रों ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश नितिन जामदार और न्यायमूर्ति बसंत बालाजी की खंडपीठ ने अदालत की सूची में शामिल बेहद जरूरी और नए मामलों पर जल्दी से सुनवाई करते हुए उन्हें आगे की तारीख दी। इसके बाद कक्ष को सफाई के लिए 11.30 बजे बंद कर दिया गया। अदालत में मौजूद एक वरिष्ठ सरकारी वकील ने कहा कि बदबू की समस्या पिछले कुछ दिनों से थी, लेकिन सोमवार दोपहर से यह बहुत तेज हो गई थी। वकील ने कहा कि कस्तूरी बिलाव को पकड़ने के लिए एक दिन पहले जाल बिछाया गया था और मंगलवार सुबह उनमें से एक जाल में फंसा हुआ मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...