शाहजहांपुर, अगस्त 7 -- शाहजहांपुर। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब गुरुवार तड़के करीब तीन बजे मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर कलान क्षेत्र में जहांगीराबाद ढाबे के पास चमड़ा लदे ट्रक से तेज बदबू आने लगी। कांवड़ियों ने विरोध जताते हुए ट्रक को आग के हवाले कर दिया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। आग से ट्रक पूरी तरह जल गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कांवड़ियों का कहना है कि मिर्जापुर से लेकर मंदिर मार्ग तक कई जगह चेक पोस्ट हैं, फिर भी बदबूदार ट्रक मंदिर क्षेत्र तक कैसे पहुंच गया? फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...