कानपुर, अक्टूबर 12 -- कानपुर। मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रविवार को बड़ा अभियान चलाया। टीम ने बदबूदार खोवा और पनीर को नष्ट कराया गया। मिलावट की आशंका पर तेल और गजक को सीज किया गया। शहर में छापेमारी कर नौ सैंपल लिए गए। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम ने सबसे पहले फजलगंज में एक प्राइवेट बस से आई 216 किलो गजक जब्त किया। गजक बस से उतारकर टेंपो में लोड कराई जा रही थी। पूरी तरह से देखने में मिलावटी लग रही थी। टीम ने एक्सप्रेस रोड और फजलगंज से बरामद बदबूदार 550 किलोग्राम दो लाख रुपये के खोवे को फेंकवाकर नष्ट किया गया। इसी तरह से गंदे ड्रम और बदबूदार पानी में भरकर आ रहे 40 हजार का 150 किलो पनीर भी नष्ट कराया गया। मिलावट की आशंका में घाटमपुर के रमेश कुमार स...