भभुआ, मई 13 -- मौसम की मार से बीमार लोग पहुंचने लगे हैं सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज व जांच कराने, बच्चे व वृद्धों की बढ़ी परेशानी लग्न में भी दोपहर में खरीदारी करने के लिए कम पहुंच रहे ग्राहक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के छात्र, आंगनबाड़ी के बच्चे हैं परेशान (पेज चार की बॉटम खबर) मौसम का मिजाज एक नजर में दिन अधिकतम न्यूनतम मिजाज मंगलवार 43 28 डिग्री तीखी धूप बुधवार 44 28 डिग्री तीखी धूप गुरुवार 45 29 डिग्री आंशिक बादल शुक्रवार 44 26 डिग्री आंशिक बादल शनिवार 44 26 डिग्री बादल रविवार 43 28 डिग्री बारिश ऐसे बढ़ता रहा तापमान समय तापमान 10 बजे 31 डिग्री 11 बजे 40 डिग्री 12 बजे 41 डिग्री 01-3 बजे 42 डिग्री भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में सूर्य की किरणें मंगलवार बदन को झुलसाती रही। सुबह में ही सूर्य ने अपना तल्ख रूप दिखाना शुरू कर दिया था। जैसे-...