गिरडीह, नवम्बर 7 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। बुधवार को बदगुंदा गांव में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के दूसरे दिन गुरूवार को बदगुंदा में दस मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। गांव में दस प्वाइंट पर अलग-अलग स्थल पर पुलिस तैनात रहेंगे। हिंसक झड़प के बाद गुरुवार को दिनभर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी बदगुंदा गांव पहुंचते रहे। एसडीपीओ जीतबाहन उरांव व गांडेय अंचलाधिकारी मो हुसैन उक्त गांव का जायजा लिया। उपस्थित पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को दिशा निर्देश देते हुए डटे रहने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने बताया कि उक्त गांव में फिलहाल मामला शांत है। दोनों समुदायों से शांति की अपील की गई है। बताया कि स्थिति सामान्य रहने के बावजूद पुलिस बल तैनात रहेगा। इधर एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने बताया कि बदगुंदा गांव म...