नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मार्को यान्सन नर्वस 90 का शिकार बने। मार्को ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 93 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। मार्को यान्सन की इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका 489 के शानदार स्कोर तक तो पहुंचने में कामयाब रहा, मगर वह खुद अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए। उन्हें कुलदीप यादव ने बोल्ड कर साउथ अफ्रीकी पारी का अंत किया। नर्वस 90 में आउट होने के बाद मार्को यान्सन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो आज तक किसी साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी के नाम दर्ज नहीं हुआ। यह भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके मार्को येन्सन, भारत के खिलाफ जड़े 7 छक्के यह रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट में नंबर-9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए नर्वस 90 में आउट होने...