बेगुसराय, फरवरी 20 -- छौड़ाही। प्रखंड क्षेत्र के बथौल ग्राम के वार्ड नंबर 10 में गुरुवार दोपहर विद्युत शार्ट सर्किट की चिनगारी से लगी आग के कारण अशोक कुमार पासवान पे. स्व देबू पासवान का घर, पशु शेड समेत रसोई घर में रखे सारे सामान जल गये। आग लगने से लाखों रुपये की क्षति बतायी जा रही है। पीड़ित ने सीओ को दियें गये आवेदन में कहा है कि घर में रखें अनाज, कपड़े, बर्तन, भूसा व जेवर समेत कई अन्य सामान जल कर नष्ट हो गए। इधर, सीओ चन्द्रप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि आग लगने की खबर मिली है। राजस्व कर्मचारी से भौतिक सत्यापन कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...