बेगुसराय, फरवरी 24 -- बीहट, निज संवाददाता। बथौली में नवनिर्मित सार्वजनिक शिव मंदिर में शिवलिंग, माता पार्वती, गणेश, नंदी समेत बजरंगबली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को शुरू हुआ। अनुष्ठान शुरू होने से पूर्व कलश शोभायात्रा निकाली गई। 501 कुंवारी कन्याओं समेत सैकड़ों लोगों ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया। सिमरिया गंगातट से कलश शोभायात्रा निकाली गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 25 फरवरी को बजरंगबली तथा 26 फरवरी को शिवलिंग समेत अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमा प्रतिष्ठा दी जानी है। 27 फरवरी से 24 घंटें का भगवन नाम संकीर्तन शुरू होगा तथा 28 फरवरी को पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समापन होगा। मौके पर सरपंच रेणु देवी, पूर्व मुखिया कुमारी शांति, संजय कुमार यादव, मिथिलेश शर्मा, उपेन्द्र कुमार, संतोष शर्मा,...