समस्तीपुर, मई 31 -- सरायरंजन। अभाविप की सरायरंजन इकाई द्वारा राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग में रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती समारोह पूर्वक मनाया। उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सुमन ने संबोधित करते हुए कहा की रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन से सबों को प्रेरणा लेकर समाज हित एवं राष्ट्रहित में कार्य करने का आग्रह किया। अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रविंद्र मोहन राजन ने राष्ट्र निर्माण में रानी अहिल्याबाई होल्कर की महती भूमिका को रेखांकित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्यापक चर्चा की। समारोह को विश्वनाथ राम, रतन कुमार, विकास कुमार, प्रभात कुमार, रणधीर कुमार, चम्पिका कुमारी, संजना कुमारी, शशि कला कुमारी, सुष्मिता शुभम, विजय कुमार चौरसिया ने भी संबोधित किया...