देवरिया, अक्टूबर 28 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। छठ पूजा के लिए रुद्रपुर नगर के बथुआ रीवर फ्रंट पर सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रशासन ने भी भीड़ को देखते हुए चाक चौबन्द इंतजाम किया था। करीब तीन घण्टे तक सेमरौना मार्ग पर पुलिस की बैरिकेटिंग के चलते पैदल के अलावा सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बन्द रहा। सायं चार बजे से पूजन अर्चन के लिए व्रती महिलाओं के साथ ही उनके घर के लोग सिर पर डाली और गन्ना लेकर घाटों पर पहुंचने लगे। भारी भीड़ के चलते नगर के सभी मार्गों पर लोगों की भीड़ रही। पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर परिसर स्थिति पोखरा, शीतला माता मन्दिर, पक्का घाट, बैकुण्ठ धाम और कटरा के बाग में भी पूजन अर्चन के लिए लोगों की भीड़ रही। व्रती महिलाएं पानी में खड़ी होकर भगवान भाष्कर का पूजन अर्चन कर रही थीं। चेयरमैन सुधा निगम अपन...