समस्तीपुर, जून 22 -- सरायरंजन, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एस मोर के निकट एनएच 322 सड़क को मृतक प्रकाश कुमार के परिजनों एवं ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि सरायरंजन डीह निवासी प्रकाश कुमार एक टेंट में काम कर रहा था। इसी दौरान शुक्रवार की शाम बथुआ में गाड़ी पर लदा हुआ सभी बांस प्रकाश के शरीर पर गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद टेंट संचालक द्वारा एक बार खोजबीन और हालचाल भी नहीं लिया गया। इससे आक्रोशित होकर हमलोगों ने सड़क जाम किया है। आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और टेंट संचालक पर कार्रवाई करने आदि की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सुशील कुमार राय, संजय कुमार, पूर्व उप सरपंच संतोष कुमार राय आदि ने लोगों को समझा ...