हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। सदर थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर झीरुआ दौलतपुर डीह गांव में छापेमारी कर 84.6 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। वही छापेमारी की भनक मिलते ही अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर भाग निकला। हालांकि पुलिस ने फरार तस्कर की पहचान कर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में सदर प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि थाने क्षेत्र के झीरुआ दौलतपुर डीह गांव निवासी दिनेश राय के पुत्र दीपू राय अपने बथान में विदेशी शराब छुपा कर रखा है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंच कर छापेमारी की। जहां पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड के 84.6लीटर विदेशी शराब बरामद किया। पुल...