मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- देवरियाकोठी। देवरिया थाने की चैनपुरा निवासी सरिता देवी पर शराब तस्कर ने रॉड से हमला कर दिया। उसका सिर बुरी तरह से फट गया। मामले को लेकर महिला ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें गांव के ही रंजन कुमार को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपित ने बथान में शराब रखने की बात कही थी। मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...