गया, जून 22 -- नीमचक बथानी में जिला परिषद गुलिस्ता खातून की विभिन्न योजनाओं का विधान पार्षद अफाक अहमद ने उद्घाटन किया। गुलिस्ता खातून ने कहा कि जिला परिषद का क्षेत्र तो बड़ा होता है, लेकिन फंड उसके हिसाब से नहीं आता है फिर भी मेरी कोशिश है कि मेरे कार्यकाल के दौरान एक भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। मौके पर विधान पार्षद अफाक अहमद के अलावा पूर्व विधायक कृष्णानंद यादव, जदायूं नेता चंद्रदीप पटेल, औरंगजेब आलम, मोहम्मद मुजसिम, शादाब खान विनोद कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। कितनी राशि से किस गांव में कराया गया निर्माण -नटेसर गांव में 11 लाख 99 हजार की लागत से छिलका का निर्माण -होरीडीह में 7 लाख 49 हजार की लागत से छिलका का निर्माण -कटारी में 3 लाख 47 हजार की लागत से पइन पुल का निर्माण -मुरब्बीचक में 3 लाख 97 हजार और 6 लाख 87 हजार की लागत से...