गया, जनवरी 13 -- नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के जीवनाथपुर गांव के पास हत्या कर फेंकी गई महिला के शव की मंगलवार को पुलिस ने पहचान कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला बरैनी गांव के साजन कुमारी की पत्नी खुशबू कुमारी थी। गौरतलाब है कि जीवनाथपुर गांव के पास से पुलिस ने सोमवार को एक महिला का शव बरामद किया था। दो दिनों से एक महिला के लापता होने की सूचना पर खुली पोल बरैनी गांव से पुलिस को सूचना मिली कि गांव से एक महिला दो दिनों से लापता है। पुलिस जब इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला की जिस महिला का शव जीवनाथपुर के पास मिला है। दो दिनों से लापता थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला के पति साजन कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वर्ष 2025 में मृतक महिला खुशबू कुमारी ने अपने पति के विरुद्ध महिला आयोग में केस किया था और फिर पंचयती होने के ब...