मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांटी के बथनाहा श्मशान के मामले को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री व भाजपा के वरीय नेता अजीत कुमार के नेतृत्व में डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। डीएम को बताया गया कि बथनाहा श्मशान में विगत 100 वर्षों से अधिक से चार पंचायत के लोगों द्वारा दाह संस्कार का काम किया जाता है। बीते दिन उक्त श्मशान की जमीन पर कांटी के अंचलाधिकारी ने नियम के खिलाफ पंचायत वासियों की सहमति प्राप्त किए बिना पंचायत भवन बनाने के लिए एनओसी दे दी है। जिलाधिकारी ने तत्काल भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अन्य सक्षम अधिकारी को स्थल पर भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि डीएम ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना। श्मशान के मामले पर गंभीरतापूर्वक विचा...