सीतामढ़ी, मई 14 -- सीतामढ़ी। जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के लतीपुर गांव में भूमि विवाद में कपड़ा दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान राम श्रेष्ठ सिंह के पुत्र राम बाबू सिंह के रुप में की गयी है। मौके पर नगर थाना पुलिस ने पहुंचकर कर पीड़ित का बयान दर्ज किया। पीड़ित ने बताया कि दुकान बंद कर घर जा रहें थे। रास्ते आरोपी ने घेरकर हमला बोल दिया। पूर्व से कोर्ट में जमीन संबंधी केश चल रहा है। जिसको लेकर हमला किया गया है। जिसमें कैशल किशोर और नंदकिशोर को आरोपित किया गया है। नगर थाना एस आई मुन्ना कुमार ने बताया की फर्द बयान दर्ज कर आगे कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने को भेज दिया गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...