सीतामढ़ी, नवम्बर 27 -- बथनाहा। प्रखंड क्षेत्र की बखरी पंचायत के ठुठराहा गांव के निकट राजदेवी स्थान के पीछे लखनदेई नदी के नहर किनारे बुधवार की सुबह एक विवाहिता की बांस के बल्ले के पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र की बखरी पंचायत के ठुठराहा गांव के वार्ड नं 12 निवासी आनंद महतो की पत्नी रीता देवी (32) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृतका बुधवार की सुबह अपनी ननद प्रेमशीला देवी के साथ के साथ शौच के गांव के निकट राजदेवी स्थान के पीछे लखनदेई नदी के नहर के किनारे गई थी। इस दौरान एक अज्ञात युवक उसे बांस से मारने लगा। घबराकर ननद प्रेमशीला बदहवास अवस्था मे भागी। भागते- भागते राजदेवी स्थान के आगे घर मे छिप गई और ग्रामीणों को सहयोग देने के लिए आवाज लगाने लगी। जिससे बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देखकर अपरा...