सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- बथनाहा। थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान शनिवार को पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के मदनपट्टी गांव निवासी शंकर राय के पुत्र केशव कुमार व अरविंद राय के पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी के नेतृत्व में एनएच-104 स्थित बथनाहा थाना के समीप चल रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों को रोका गया। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बरामद बाइक पर सीतामढ़ी नंबर अंकित है। पुलिस उसकी भी जानकारी रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जुटा रही है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों...