सीतामढ़ी, सितम्बर 3 -- बथनाहा। थाना क्षेत्रके पंडौल उर्फ पंथपाकड़ पंचायत के ब्रह्मपुरी गांव स्थित पोखर से मंगलवार को दो दिनों लापता मजदूर का शव बरामद किया। मृतक की पहचान ब्रह्मपुरी गांव के नया टोला निवासी राम प्रताप पटेल के 35 वर्षीय पुत्र राजेश पटेल के रुप में की गई है। पोखर में युवक के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते में घटनास्थल पर शव को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पोखर में उपलाते शव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद, बथनाहा थानाध्यक्ष धंनजय चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं शव को पोखर से बाहर निकलवाया। इसके बाद उसकी पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्...