सीतामढ़ी, अप्रैल 26 -- सीतामढ़ी। बथनाहा थाना क्षेत्र के खैरवी पेट्रोलपंप के समीप एनएच-77 पर शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही महिला व एक बच्चे को कुचल दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बथनाहा थाना के चांदपुरा गांव निवासी हेमन महतो के पत्नी रंजू देवी व उसके भतीजा रामंगल महतो के पुत्र सिद्धांत कुमार (4) के रूप में की गयी है। हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची बथनाहा थाने की पुलिस ने छानबीन की। थानेदार धनंजय चौधरी आक्रोशित लोगों को शांत कराकर जाम हटाया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक के परिजन गगनदेव सिंह ने बताया कि श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए वे लोग खैरवी आए थे। शुक्रवा...