अररिया, दिसम्बर 2 -- बथनाहा, एक संवाददाता प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद बथनाहा-भीमनगर रेल लाइन के निर्माण व पुन: परिचालन की उम्मीद एक बार फिर जग उठी है। स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से पुराने रेल मार्ग को बहाल करने की मांग उठायी है। लोगों का कहना है कि रेल सेवा बंद होने से उनलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। वर्षों से इस रूट पर रेल परिचालन ठप रहने के कारण दैनिक यात्रा, व्यापारिक गतिविधि और आवाजाही पर भी बड़ा असर पड़ा है। स्थानीय नागरिकों ने नई सरकार से अपेक्षा जताई है कि इस महत्वपूर्ण रेलवे लाइन का निर्माण कार्य और पुन: परिचालन जल्द शुरू हो, ताकि इलाके के लोग फिर से सुविधाजनक रेल यात्रा का लाभ उठा सकें। बता दें कि पूर्व में इससे जुड़े संगठन ने बथनाहा-भीमनगर रेल लाइन पुनर्जीवित एवं परिचालन क...