अररिया, अक्टूबर 1 -- भक्ति और आस्था के माहौल में डूबा बथनाहा क्षेत्र बथनाहा, एक संवाददाता नवरात्र के मौक पर बथनाहा के ऐतिहासिक रिकटगंज दुर्गा स्थान, बथनाहा कोशी कॉलोनी, सोनापुर और स्टेशन चौक के दुर्गा मंदिरों पर मंगलवार को जैसे ही पट खोला गया, पूजा व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। चारों ओर भक्ति और आस्था का वातावरण छा गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना में लीन रहे। खूबसूरत सजावट बनी आकर्षण का केंद्र: इस वर्ष प्रतिमाओं को विशेष रूप से सजाया-संवारा गया है। आकर्षक शृंगार और भव्य अलंकरण के कारण मां दुर्गा की प्रतिमा हर किसी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पूजा समितियों के सदस्यों ने बताया कि इस बार की प्रतिमा और पंडाल की सजावट लोगों के लिए खास आकर्षण लेकर आई है। मेले का आयोजन और पारंपरिक बलि प्रथा:...