सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- बथनाहा। स्थानीय थाना परिसर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार विभिन्न कांडों में जब्त 265 लीटर देसी विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। सीओ अमरदीप कुमार व थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी सिंह ने शराब को नष्ट कराते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में यह कदम उठाई गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शराब धंधेबाज एवं पीने वालों को नया कानून के तहत एफआईआर कर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...