अररिया, जनवरी 16 -- बथनाहा, एक संवाददाता बथनाहा क्षेत्र में ओवरलोड मिट्टी लदे हाइवा ट्रकों का आवागमन धड़ल्ले से जारी है। दिन के उजाले से लेकर रात तक ग्रामीण इलाकों से अवैध रूप से मिट्टी खनन कर ओवरलोड वाहनों का परिचालन हो रहा है। हालांकि संबंधित विभाग द्वारा कभी-कभार कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसका कोई स्थायी असर वाहन चालकों पर नहीं दिख रहा है। बथनाहा चौक के पास मुख्य सड़क मार्ग पर अवैध तरीके से सिटी रिक्शा, ऑटो और बड़े वाहनों की पार्किंग की जा रही है। सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ओवरलोड वाहनों पर सख्ती और अवैध पार्किंग पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...