अररिया, अक्टूबर 4 -- बथनाहा, एक संवाददाता । कोशिश कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मंदिर समिति की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डांडिया, झिझिया, धूप दानी सहित कई पारंपरिक प्रस्तुतियां हुईं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं आयोजन समिति की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। मंदिर परिसर में सांस्कृतिक माहौल और भक्तिमय वातावरण देखने को मिला, जिससे श्रद्धालु देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...