अररिया, दिसम्बर 7 -- बथनाहा, एक संवाददाता। बथनाहा थाना पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सहयोग से एक युवक को नौ किलो गांजा के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान विजय कुमार दास, पिता महेंद्र दास, निवासी पत्थरदेवा थाना बथनाहा के रूप में हुई है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। तलाशी के दौरान युवक के पास से नौ किलो गांजा बरामद हुआ। मामले में थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर रही है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष राजवीर साहू ने देते हुए बताया कि तस्करी पर रोक लगाने के लिए ऐसा अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...