अररिया, जून 14 -- फिलहाल पांच बेड की सुविधा, आगे बढ़ाया जाएगा: चिकित्सा पदाधिकारी बथनाहा, एक संवाददाता। बथनाहा एपीसीएच में शुक्रवार को अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी राजीव बाशाक और फारसिगंज बीएचएम सैदुलजमा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रसव गृह का उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थी। चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रसवगृह का जायजा लेते हुए। स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया कि प्रसवगृह का उद्घाटन के बाद यहां नॉर्मल डिलेवरी की व्यवस्था की गयी है। लोग लोग यहां नॉर्मल डिलेवरी करवा सकते है। धीरे-धीरे जो कमियां है उसे दूर किया जाएगा। अन्य सभी सामग्री भी मुहैया करा दी जाएगी। अभी फिलहाल दिन में ही यह सुविधा इस अस्पताल में उपलब्ध होगा। बताया कि फिलहाल यहां पांच बेड की सुविधा है। आगे चलकर इसे बढ़ाया भी जा सकता है। ...