शामली, मई 5 -- बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा शाकेन्द्र को कार सवार ने टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। पुलिस को तहरीर दिए जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही न करने पर उनके समर्थकों ने कोतवाली पुलिस से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की है। दरअसल क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी बत्तीसा खाप चौधरी बाबा शाकेन्द्र्र गत एक मई को थानाभवन के गाव काजीपुरा निवासी पवन चौधरी के साथ बाईक पर सवार होकर रस्म तेहरवी मंे भाग लेने के लिए टीकरी जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वह गांव बलवा चौराह पर पहुंचे तो इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे एक कार सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाबा शाकेन्द्र की कुल्ही की हडडी पूरी तरह से टूट गई है। जिसके चलते उनको ऐम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार को उनका ऑप्रेशन होना है। वही रविवार को उनके समर्थक पूर्व सभासद स...