शामली, मई 14 -- बलवा चौराहे पर सड़क हादसे में घायल हुए बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा शौकेंद्र मलिक का एम्स दिल्ली में सफल ऑपरेशन हुआ है। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत ने एम्स पहुंचकर बाबा शौकेंद्र मलिक का हाल जाना है। बत्तीसा खाप के चौधरी और गांव भैंसवाल निवासी बाबा शौकेंद्र मलिक एक मई को सुबह नौ बजे एक अन्य युवक पवन सिंह निवासी थानाभवन के साथ बुलट बाइक से बागपत जनपद के गांव टीकरी में एक तेरहवीं में जा रहे थे। जैसे ही वह शामली कोतवाली क्षेत्र में बलवा बाइपास पर पहुंचे तो एक वैगनआर गाडी ने तेजी व लापरवाही दिखाते हुए बुलट बाइक में टक्कर मार दी थी जिसमें बाबा शोकेंद्र मलिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल बाबा को शामली से दिल्ली रैफर कर दिया गया था। दिल्ली के एम्स में बाबा शौकेंद्र मलिक को भर्ती कराया गया था जहां उनके कुल्हे की हड...