मैनपुरी, सितम्बर 30 -- एसपी के निर्देश पर मंगलवार को शहर के 15 स्थानों पर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 415 वाहनों के चालकों को चेतावनी दी गई। 105 वाहन नियम विरुद्ध चलते मिले तो उनके चालान काट दिए गए। कुछ वाहनों पर जातियां लिखी हुई थी, तो कुछ की नंबर प्लेट गलत थी। अचानक यह कार्रवाई हुई तो शहर में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। नवागत यातायात प्रभारी सुनील कुमार के निर्देशन में 29 पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों की चेकिंग शुरू हुई तो चालकों में हड़कंप शुरू हो गया। चेकिंग के दौरान काली फिल्म लगे वाहनों को रोका गया। फिल्में निकाली गई और उनके चालान काटे गए। तीन वाहन ऐसे मिले जिन पर नंबर प्लेट तथा शीशे पर जातियां लिखी हुई थी। 13 वाहनों की नंबर प्लेट ही गलत मिली। इसके अलावा तीन वाहनों पर अवैध रूप से बत्ती लगी हुई पाई गई। एक वा...