मधुबनी, सितम्बर 28 -- अंधराठाढ़ी। प्रखण्ड मुख्यालय बाजार स्थित शारदीय दुर्गा स्थान में धूम धाम पूजनोत्सब सह मेला जारी है। देवी के वैष्णवी रूप की पूजा,बकरे की बलि पर रोक ,शास्त्रोक्त निशा पूजा आदि इस दुर्ग स्थान की खासियत है। इस स्थान और मेला को जनमानस में प्रखण्ड स्तरीय दर्जा प्राप्त है।इस साल इसका 49 वां आयोजन है। प्रखण्ड के तक़रीबन आधे दर्जन गांव के लोगो ने अड़तालिस वर्ष पहले बैठक करके इसकी स्थापना की थी।उस बैठक में संबंधित गांव की सभी जाति और धर्म के लोग शामिल थे।आज भी इन गांव के लोगों की सलाह और सहयोग से यहां आयोजन होता है। यह दुर्गा स्थान इलाके में न केवल अपनी पूजा,मूर्ति,मेला ,कार्यक्रम और ब्यबस्था के लिए प्रसिद्ध है बल्कि इसे मनोकामना पूरन स्थान भी कहा जाता है। अध्यक्ष जयबीर यादव और सचिव महेंद्र राय के अनुसार यह दुर्गा स्थान हिन्दू मु...