नई दिल्ली, मई 1 -- श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में बेहतर प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा है। श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग की जोड़ी एक बार फिर कमाल कर रही है। इससे पहले ये जोड़ी दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रह चुकी है। पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर के विकास की सराहना करते हुए कहा कि अब खेल की परिस्थितियों को लेकर उनकी समझ पहले से कहीं बेहतर है। अय्यर और पोंटिंग ने मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स में एक बार फिर जोड़ी बनाई है। दोनों ने दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान और कोच के तौर पर साथ काम किया था, जहां उन्होंने 2019 से 2021 तक फ्रेंचाइजी को प्लेऑफ तक पहुंचाया था और यहां तक ​​कि 2020 में टीम फाइनल में भी पहुंची। चेन्नई सुपरकिंग्स पर पंजाब किंग्स की चार विकेट ...