नई दिल्ली, जून 20 -- शुभमन गिल ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उतरते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि 21वीं सदी में (2000 के बाद से) टेस्ट क्रिकेट में देश का नेतृत्व करने वाले सबसे युवा भारतीय बने हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान चुना गया है। गिल पहली बार टेस्ट में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, हालांकि गिल ने टी20 में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। शुभमन गिल भारत के टेस्ट क्रिकेट के 93 साल के इतिहास में मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री के बाद भारत के पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। शुभमन ग...