नई दिल्ली, मई 5 -- सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सोमवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए। कमिंस ने पावरप्ले में दिल्ली को तीन बड़े झटके दिए। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान पैट कमिंस ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने करुण नायर, फाफ डुप्लेसी और अभिषेक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ कमिंस बतौर कप्तान पावरप्ले में तीन विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में खुद पहला ओवर डाला। इस दौरान उन्होंने पहली ही गेंद पर करुण नायर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। करुण खाता भी नहीं खोल सके। दूसरे ओवर में उन्होंने फाफ डुप्लेसी को आउट किया। इसके बाद वह तीसरा ओवर कर...