नई दिल्ली, जुलाई 4 -- भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी संभालने के बाद से अपना एक नया रूप दिखाया है। लगातार पारियों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में शतक लगाने के बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। हालांकि वह तिहरे शतक से सिर्फ 31 रन पीछे रह गए। गिल ने 509 मिनट क्रीज पर रहकर 387 गेंदों का सामना किया और 269 रनों की पारी में 30 चौके और तीन छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान बतौर कप्तान SENA टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ कोहली और मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 2018 और फिर 2015 में ये कारनामा क...